
भाजपा अनुसूचित जाति मोर्चा के अध्यक्ष कालू तेजस्वी ने जिला कलेक्टर को पत्र प्रेषित कर कस्बे के वार्ड नं. 28 में केशरिया कंवर जी के मन्दिर के सामने खुले देशी शराब के अवैद्य ठेके का वहां से हटाने की मांग की है। शहर के व्यस्ततम एवं अनुसूचित आबादी मौहल्ले नया बाजार स्थित केशरिया कंवर मन्दिर में दिनभर कईं लोग व महिलायें पूजा-अर्चना करने आती है। यह रास्ता कस्बे के व्यस्ततम मार्गोँ को आपस में जोड़ता है तथा प्रतिदिन सैंकड़ों बालक-बालिकायें अध्ययन के लिए अपने -अपने स्कूल इस रास्ते से आवागमन करते हैं तथा महिलायें भी दैनिक कार्योँ के निर्वहन हेतू बाजार आना-जाना करती है।
अवैद्य देशी शराब के ठेके के अन्दर व बाहर बैठे शराबियों ने लोगों व महिलाओं तथा बच्चों का आना-जाना दूभर कर दिया है। शराबियों के कारण सदैव दहशत का माहौल बना रहता है। पत्र में लिखा है कि रात्री में भी काफी देर तक शराब की यह दुकान अवैद्य रूप से खुली रहती है, जहां रात्री में शराब विक्रय की जाती है। मन्दिर के सामने शराब की दुकान होने से आमजन की धार्मिक भावनाओं को ठेस पंहूच रही है। पत्र में ठेका नहीं हटाने पर आन्दोलन की चेतावनी भी दी गई है।