पिक-अप -टैम्पों की टक्कर में 6 घायल, दो रैफर

accident

एक टैम्पों चालक ने स्थानीय पुलिस थाने में एक पिक-अप चालक के विरूद्ध टक्कर मारकर सवारियों को चोटें पंहूचाने का मामला दर्ज करवाया है। पुलिस सूत्रों के अनुसार कानाराम पुत्र रामेश्वरलाल नायक निवासी गांव बासी ने रिपोर्ट दी कि वह बुधवार को तहसील के बोबासर गांव में चेतनाराम नायक के यहां भात के कार्यक्रम की सवारियां लेकर जा रहा था।

तभी पिक-अप के चालक शेरसिंह ने गफलत व लापरवाही से गाड़ी को चलाकर टैम्पो को टक्कर मार दी। जिससे टैम्पो में सवार मनोरमा, प्रियंका, बबीता, इमरती, सुमन, कमला आदि को चोटें आई। घायलों को ईलाज के लिए सुजानगढ़ के राजकीय बगडिय़ा अस्पताल लाया गया। जहां से मनोरमा व प्रियंका को जयपुर के लिए रैफर कर दिया गया। पुलिस ने पिकअप चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरु कर दी है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here