दो मोटरसाइकिलों की टक्कर में तीन घायल

bike-accident1

गोपालपुरा रोड़ पर दो मोटरसाइकिलों की आमने-सामने की टक्कर में तीन जने घायल हो गये। प्राप्त जानकारी के अनुसार सागर पुत्र हरिराम बगडिय़ा व श्रवण पुत्र नेमीचन्द बीरड़ा निवासीगण चाड़वास सुजला कॉलेज में परीक्षा देकर मोटरसाइकिल पर सवार होकर वापस अपने गांव चाड़वास जा रहे थे कि गोपालपुरा रोड़ पर सामने से आ रहे रणजीत पुत्र सत्यनारायण ढ़ोली मोटरसाइकिल पर सवार हो कर आ रहा था।

सड़क पर पड़े खड्डे से casinos online बचने के चक्कर में रणजीत ने अपनी मोटरसाइकिल को श्रवण की मोटरसाइकिल से टकरा दी। जिससे तीनों घायल हो गये। सूचना मिलते ही 108 एम्बूलैंस के ईएमटी विनोद सोलेरा मौके पर पंहूचे और घायलों को लेकर सरकारी चिकित्सालय पंहूचे। जहां पर चिकित्सक डा. नरेन्द्रसिंह राठौड़ ने तीनों घायलों का उपचार किया।

bike-accident2

bike-accident

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here