आई.डब्ल्यू. एम. पी.इन्ट्रीग्रेड वाटर शेड मैनेजमेन्ट प्रोग्राम के तहत शुक्रवार को परियोजना क्षेत्र के ग्राम सूरवास व गुलेरिया के महिला स्वयं सहायता समूह को ऋण के चैक वितरित किये गये। जल ग्रहण विकास दल की समाज विज्ञानी ज्योति कच्छावा ने सूरवास के अन्नपूर्णा स्वयं सहायता समूह एवं अम्बेडकर स्वयं सहायता समूह तथा गुलेरिया के श्रीराम स्वयं सहायता समूह को आय अर्जन गतिविधियों के संचालन के लिए पच्चीस-पच्चीस हजार रूपये की ऋण राशि के चैक वितरित किये। परियोजना क्षेत्र में महिलाओं को आत्मनिर्भर एवं स्वरोजगार के लिए प्रेरित करने के उद्देश्य से उक्त गतिविधियों का संचालन किया जा रहा है। इस अवसर पर जल ग्रहण कमेटी के सचिव भंवरलाल व अन्य ग्रामिण जन उपस्थित थे।