मतदान के लिए किया मतदाताओं को प्रेरित

Vote

लोकसभा चुनावों में शत प्रतिशत मतदान के लिए मतदाताओं को प्रेरित करने के लिए नगरपरिषद, ग्राम पंचायतें एवं स्वयंसेवी संस्थायें स्वीप कार्यक्रम के तहत प्रचार-प्रसार कर रही है। आगामी लोक सभा चुनावों के स्वीप कार्यक्रम के तहत रेनबो सप्ताह मनाया जा रहा है। जिसके तहत मतदाताओं को मतदान के प्रति जागरूक करने व मतदान का प्रतिशत बढ़ाने के उद्देश्य से सहायक निर्वाचन अधिकारी फतेह मोहम्मद खान के सानिध्य में गांधी चौक में रंगोली बनाई गई।

इस अवसर पर मतदान की प्रेरणा वाले बैनर पर्याप्त मात्रा में लगाकर रंगोली स्थल को आकर्षक बनाया गया। रेनबो सप्ताह के नोडल अधिकारी भंवरसिंह बाटड़, प्रभारी नगरपरिषद आयुक्त ए.के. गुप्ता व महिला एवं बाल विकास अधिकारी महेश गुप्ता द्वारा सामाजिक थीम व आसमानी रंग में रंगोली तैयार करवाई गई। सहायक निर्वाचन अधिकारी फतेह मोहम्मद खान ने मतदान का महत्व बताते हुए लोकसभा चुनाव में शत प्रतिशत मतदान करवाने के प्रयास करने के निर्देश दिये। इस अवसर पर स्वीप कार्यक्रम सदस्य शिवकुमार शर्मा, सुजानगढ़ थाना प्रभारी उम्मेदसिंह, बलदेव ढ़ाका, सीताराम बोचीवाल, अखिलेश पारीक, राजकुमार शर्मा, विजय चौधरी, जवाहरसिंह, आशाराम, कनिष्ठ अभियन्ता हंसराज, हाजी नत्थू गौरी, भंवरलाल गिलाण, धनराज, गंगाराम माली, तनसुख प्रजापत, तिलोकचन्द सहित नगरपरिषर के कार्मिक, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता सहित कस्बे के नागरिक उपस्थित थे। इसी प्रकार ग्राम पंचायत लोढ़सर के आई.टी. सेन्टर में स्वीप कार्यक्रम के रेनबो सप्ताह के तहत रंगोली सजाई गई। ग्राम सेवक जीवणराम नेहरा ने शत प्रतिशत मतदान करने की उपस्थित मतदाताओं को शपथ दिलाई। इस अवसर पर इस अवसर पर सरपंच सन्तोष शर्मा, कनिष्ठ लिपिक सरोज माण्डिया, आशा सहयोगिनी माया शर्मा, शारदा जाट, एएनएम प्रियंका सोनी उपस्थित थे।

इसी प्रकार सुजानगढ़/ सुजला जिला बनाओ संघर्ष समिति द्वारा हस्ताक्षर अभियान का शुभारम्भ किया गया। समिति के संयोजक नरसाराम फलवाडिय़ा ने विश्व के सबसे बड़े लोकतंत्र की मजबूती के लिए मतदान करने के संकल्प हेतू बैनर का फीता काटकर हस्ताक्षर अभियान का शुभारम्भ किया। इस अवसर पर बसन्त बोरड़, भंवरलाल गिलाण, गोपाल सोनी, हरि प्रजापत, सलीम खीची, मदनलाल इन्दौरिया, हाजी नत्थू गौरी, राजेश सुन्दरिया, पवन बागड़ा, बजरंग फतेहपुरिया, मदन सोनी, प्रहलाद माटोलिया, देवेन्द्र शर्मा, मुरारी फतेहपुरिया, रामोतार सोनी, सुमेरमल प्रजापत सहित अनेक लोग उपस्थित थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here