सहायक निर्वाचन अधिकारी फतेह मोहम्मद खान ने जिला निर्वाचन कार्यालय से आये स्वीप रथ को हरी झण्डी दिखाकर आगामी लोकसभा चुनावों में अधिक से अधिक मतदान करने के लिए मतदाताओं को प्रेरित करने के उद्देश्य से शनिवार को रवाना किया। स्वीप रथ प्रभारी शिवकुमार ने बाल्मिकी बस्ती, बागड़ा भवन, ग्राम सारोठिया, बासी आथुनी व मुन्दड़ा के बुथों पर तथा गांव की चौपाल मतें स्वीप रथ ले जाकर मतदाताओं को मतदान के लिए प्रेरित किया। इसी प्रकार पटवारी बलबीरसिंह ने सुजानगढ़ शहर के अलावा लोढ़सर, कोडासर बीदावतान के बुथों पर स्वीप रथ ले जाकर प्रचार किया। स्वीप रथ बीदासर तहसील के न्यूनतम मतदान प्रतिशत वाले साण्डवा, पारेवड़ा, उडवाला, रेड़ा, लालगढ़, डूंगरास आथुणा व बीदासर में प्रचार करने के बाद रथ को वापस चूरू रवाना किया जायेगा।