स्वीप रथ के माध्यम से किया मतदान के लिए प्रेरित

Vote

सहायक निर्वाचन अधिकारी फतेह मोहम्मद खान ने जिला निर्वाचन कार्यालय से आये स्वीप रथ को हरी झण्डी दिखाकर आगामी लोकसभा चुनावों में अधिक से अधिक मतदान करने के लिए मतदाताओं को प्रेरित करने के उद्देश्य से शनिवार को रवाना किया। स्वीप रथ प्रभारी शिवकुमार ने बाल्मिकी बस्ती, बागड़ा भवन, ग्राम सारोठिया, बासी आथुनी व मुन्दड़ा के बुथों पर तथा गांव की चौपाल मतें स्वीप रथ ले जाकर मतदाताओं को मतदान के लिए प्रेरित किया। इसी प्रकार पटवारी बलबीरसिंह ने सुजानगढ़ शहर के अलावा लोढ़सर, कोडासर बीदावतान के बुथों पर स्वीप रथ ले जाकर प्रचार किया। स्वीप रथ बीदासर तहसील के न्यूनतम मतदान प्रतिशत वाले साण्डवा, पारेवड़ा, उडवाला, रेड़ा, लालगढ़, डूंगरास आथुणा व बीदासर में प्रचार करने के बाद रथ को वापस चूरू रवाना किया जायेगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here