राजकीय बगडिय़ा चिकित्सालय में तोड़-फोड़ एवं मारपीट करने के विरोध में विभिन्न कर्मचारी संगठनों की बैठक पीएमओ डा. सी.आर. सेठिया की उपस्थिति में हुई। बैठक में गत दिवस अस्पताल परिसर व डा. दिलीप सोनी के राजकीय आवास में तोडफ़ोड़ करने व उनकी पत्नी के साथ किये गये अभद्र व्यवहार की निन्दा कर रोष प्रकट किया गया। बैठक को सम्बोधित करते हुए एकीकृत महासंघ के जिला अध्यक्ष राजेश गौड़ ने कहा कि क्षेत्र में आये दिन होने वाले हादसों को लेकर चिकित्सालय में तोडफ़ोड़ करना व चिकित्सकों सहित स्वास्थ्य कर्मियों के साथ मारपीट व अभद्र व्यवहार करना आम बात हो गई है, जो चिन्ता का विषय है।
शिक्षक संघ शेखावत के प्रदेश उपाध्यक्ष गुरूदेव गोदारा ने अस्पताल परिसर में पुलिस चौकी खोलने की मांग की। शिक्षक संघ शेखावत के पूर्व अध्यक्ष बनवारी कुल्हरी ने अस्पताल प्रशासन द्वारा थाने में दर्ज करवाये गये मामलों के आरोपियों को शीघ्र गिरफ्तार करने की मांग की। बैठक में शिक्षक संघ राष्ट्रीय के महावीर प्रजापत, ग्राम सेवक संघ अध्यक्ष जीवनराम नेहरा, हंसराज मीणा, भारतीय मजदूर संघ के महामंत्री राजूसिंह शेखावत, बलदेव ढ़ाका, तकनीकी कर्मचारी संघ के जिला अध्यक्ष मोहनराम मूण्ड, मनोहरसिंह, फार्मासिस्ट एसोसियसन के ब्लॉक अध्यक्ष राकेश सुण्डा ने भी अपने विचार व्यक्त किये।
बैठक में आगामी 21 अप्रेल को घटना के विरोध में उपखण्ड अधिकारी का घेराव कर जिला कलेक्टर के नाम ज्ञापन सौंपने पर निर्णय लिया गया। इस अवसर पर डा. जे.के. सकरवाल, नारायण सैन, राजवीर प्रजापत, रमेश खत्री, शिल्पा स्वामी, सुभाष तेतरवाल व सुमित कुमार चन्देला सहित अनेक कर्मचारी उपस्थित थे।