कस्बे के एन.के. लोहिया स्टेडियम के सामने स्थित गली में सोमवार को कुई धंसने से श्रमिक की मौत होने के बाद सरकारी अस्पताल एवं डा. दिलीप सोनी के सरकारी आवास पर हगांमा और तोड फोड करने वालो के खिलाफ कार्यवाही मांग करते सरकारी अस्पताल के चिकित्सको एवं नर्सिग कर्मियो ने दो घण्टेकी पेन डाउन हड़ताल कर विरोध प्रकट किया। चिकित्सकों के समर्थन में नर्सिंगकर्मियों, दवा विक्रेताओं तथा लैबोरेट्री वालो ने भी दो घंटे की सांकेतिक हड़ताल कर अपनी दुकानों तथा कार्य का बंद रखा।
जिसके कारण मरीजों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा तथा में दिखाने आये मरीजों एवं उनके परिजनों को निराश लौटना पड़ा। सरकारी अस्पताल के प्रभारी डा. सी. आर. सेठिया के सान्निध्य में सरकारी अस्पताल में एक बैठक हुई। जिसमें दो घंण्टे तक पेन डाउन हडताल करने और उपखण्ड अधिकारी एवं डी वाई एस पी हेमाराम चौधरीसे मिल कर ज्ञापन देकर एफ. आई.आर. दर्ज करवाने का निर्णय लिया गया। बैठक के पश्चात सेवानिवृत चिकित्सक डा. मधुसूदन शर्मा के नेतृत्व में सरकारी अस्पताल से चिकित्सकों एवं नर्सिंग स्टाफ तथा दवा विक्रेता और लैबोरेट्री के लोगों ने मौन जुलूस के रूप में थाना परिसर में पंहूच कर उपपुलिस अधीक्षक हेमाराम चौधरी के साथ वार्ता की। सरकारी अस्पताल व डॉ दिलीप सोनी के आवास पर सोमवार को तोड.फोड. करने वालो के खिलाफ मामला दर्ज करने की मांग के की।
पीएमओ डा. सीआर सेठिया एवं डा. दिलीप सोनी की पत्नि मंजू सोनी ने पुलिस उप अधीक्षक हेमाराम चौधरी को प्रार्थना पत्र देकर एफआईआर दर्ज करने का निवेदन किया। सरकारी चिकित्सालय से पुलिस थाने तक निकाले गये मौन जुलूस एवं थाने में हुई वार्ता के दौरान डा. सरोज कुमार छाबड़ा, डा. एस.एन. जांगीड़, डा. सी.के. सकरवाल, डा. मैनपॉलसिंह, डा. दिलीप सोनी, सुरेन्द्र माटोलिया, अनिल शर्मा, एड. करणीदान चारण, राजेश गौड़, लक्ष्मीकान्त गौड़,, सुरेश सैन, गुलाम खां, श्रवण पारीक, गजाननन्द दाधीच, जितेन्द्र भार्गव, दिनेश तंवर, भगवतीप्रसाद नवहाल, प्रदीप बैद, गंगाधर लाखन,शंकर खेतान, एड. हरिश गुलेरिया, जितेन्द्र सराफ, सहित सरकारी अस्पताल के नर्सिंगकर्मी, दवा विके्रता, लैब टैक्नीशियन, सरकारी अस्पताल के अलावा निजी अस्पताल के चिकित्सकों सहित निदेशक भी उपस्थित थे। प्रतिनिधि मण्डल ने गत 2 अगस्त को अस्पताल में तोड़-फोड़ व हंगामा करने वालों के खिलाफ दर्ज करवाये गये मामले में अभी तक कोई कार्यवाही नहीं किये जाने पर रोष प्रकट करते हुए आरोपियो को गिरफ्तार करने की मांग की।
इन पर है आरोप
डा. दिलीप सोनी की पत्नि मंजू सोनी द्वारा दिये गये प्रार्थना पत्र में सुरेश अरोड़ा, अरविन्द सोनी, मुराद खां मास्टर, सिकन्दर बुधवाली, इमरान तेली, जावेद खीची पर घर में घुसकर तोडफ़ोड़ करने तथा उसके व डा. सोनी के साथ मारपीट करने के साथ ही गले में पहनी हुई सोने की चैन को तोड़कर ले जाने का आरोप लगाया है। इसी प्रकार पीएमओ डा. सी.आर. सेठिया ने जावेद पुत्र बाबूलाल खीची, इमरान तेली, दिलसाद पुत्र शहाबुद्दीन, हीरा भाटी, मुराद खां मास्टर पुत्र सुल्तान खां, अनवरी पुत्र मोहम्मद अगवान, नदीक पुत्र रमजान नाई, सिकन्दर बुधवाली, लियाकत बुधवाली, अरविन्द सोनी, सुरेश अरोड़ा, भागीरथ करवा, सकील अहमद पुत्र पीर मोहम्मद एवं युनूस नाई एवं अन्य लोगों ने अस्पताल परिसर में आकर ऑपरेशन थियेटर के सामने हो हुल्लड़ करने लगे तथा ऑपरेशन थियेटर क ा कांच तोडऩे का आरोप लगाया है।
पुलिस चौकी स्थापित करने की मांग
सरकारी चिकित्सालय के पीएमओ डॉ सी आर सेठिया ने पुलिस महानिदेशक जयपुर के नाम पुलिस उप अधीक्षक हेमाराम चौधरी को एक ज्ञापन सौंपकर चिकित्सालय में पुलिस चौकी स्थापित करने की मांग की है। ज्ञापन में लिखा है कि तत्कालीन क्षेत्रिय विधायक मा. भंवरलाल मेघवाल एवं पुलिस अधीक्षक से भी चिकित्सालय में पुलिस चौकी खोलने की मांग पूर्व में की जा चूकी है। ज्ञापन में लिखा है कि सौ बैड के चिकित्सलय में आये दिन झगड़ा एवं जेब तराशी असामाजिक तत्वों द्वारा की जाती है तथा शाम के समय शराबियों को जमावड़ा हो जाता है। जिससे चिकित्सालय में भर्ती मरीजों एवं उनके परिजनों के साथ अभद्र व्यवहार की घटनायें आम हो गई है। ज्ञापन में चूरू व रतनगढ़ चिकित्सालय में स्थापित पुलिस चौकी की तर्ज पर ही सुजानगढ़ चिकित्सालय में पुलिस चौकी खोलने की मांग की है।