गत तीस मार्च को पड़ौसी द्वारा बहला फुसलाकर भगाई गई युवती को पुलिस ने शुक्रवार देर रात को चूरू से बरामद कर लिया है। थाना प्रभारी उम्मेदसिंह ने बताया कि गत 30 मार्च को हनुमान धोरा से युवती के घर के पास रहने वाला पड़ौसी आरोपी राजू पुत्र साबिर तैली उसे बहला फुसला कर भाग ले गया था। उन्होंने बताया कि युवती को शुक्रवार देर रात को चूरू से दस्तेयाब कर लिया गया। सोमवार को न्यायालय में पेश कर युवती के बयान धारा 164 में कलमबद्ध दर्ज करवाए जाएंगे।
nice work and nice website
nice work and nice website $$$$$$$$$$$$$$$$/$$$$$/$$$$////$$$$$$$$$$$$$$$$