स्थानीय सालासर रोड स्थित श्री बालाजी नर्सिग कॉलेज में वार्षिकोत्सव पूर्व सरपंच सविता राठी के मुख्य आतिथ्य में हर्षोल्लासपूर्वक मनाया गया। कार्यक्रम के विशिष्ठ अतिथि संस्था निदेशक पुसराज चंदेलिया, हरिराम बुरडक, खेमाराम फलवाडिया, उम्मेदसिंह, हीरूखां, रणजीत खां के सान्निध्य में कॉलेज के छात्र-छात्राओं ने मनमोहक सांस्कृतिक प्रस्तुतियां देकर श्रोताओ को भाव विभोर कर दिया। वार्षिक उत्सव में शानदार प्रस्तुति देने वाले छात्र-छात्राओं को प्रथम द्वितीय तृतीय रहने पर पुरूस्कृत किया गया। जिसमें ओमप्रकाश एण्ड पार्टी द्वारा – आटो किसी चक्की को खायो.. पर प्रस्तुत किए गए राजस्थानी नृत्य को खूब तालियां मिली। आयोजित सास्कृतिक कार्यक्रम में प्रथम रहे संगीता दुण व मनीषा चौधरी ने कन्हैया जमना में डर लागे रे भर ल्यादे घड़लो…. की प्रस्तुति देकर उपस्थित श्रोताओ से वाह वाह लूटी।
मुकेश, कमलेश, सुनिया, सरोज ने सामूहिक गौरबन्द नखरालो की प्रस्तुति देकर दुसरा स्थान प्राप्त किया। तीसरे स्थान पर रहे आबिाद खान ने -राधा तेरी चुनरी पर नृत्य प्रस्तुत किया। ऐ भाई तेरा ध्यान किधर है ..की प्रस्तुति की श्रोताओ ने खुब सराहना की। आबिद खान द्वारा किशोर कुमार की आवाज में दी गई गीतों की प्रस्तुति का दर्शकों ने आनंद लिया। मुख्य अतिथि सविता राठी ने कलाकारो का उत्साहवर्धन करते हुए सास्कृतिक प्रस्तुति को तारिफ की। बालाजी नर्सिग कॉलेज के निदेशक पूसराज चंदेलिया व हरिराम बुरड़क ने आगन्तुकों का आभार व्यक्त करते हुए अतिथियों का स्वागत किया। संस्था के परीक्षा परिणाम को बेहत्तर बनाने के लिए ममता सिहाग, सुभाष करीर, संगीता खोजा, शिक्षक महेंद्र सिंह राव, प्रदीपसिंह, गोपाराम को भी सम्मानित किया गया।