स्त्री शिक्षा की अलख जगाने वाली जयलक्ष्मी द्रविड़ का निधन

Sonadevi Sethia Girls College

सोनादेवी सेठिया कन्या महाविद्यालय की प्रथम प्राचार्या जयलक्ष्मी द्रविड़ का 90 वर्ष की आयु में गुडग़ांव में निधन होने पर महाविद्यालय परिसर में शोक सभा का आयोजन किया गया। जिसमें दिवंगत द्रविड़ के जीवन वृत के बारे में बताते हुए निदेशिका सन्तोष व्यास ने बताया कि पचास वर्ष पूर्व अपने अथक प्रयासों से सुजानगढ़ ही नहीं अपितु सम्पूर्ण क्षेत्र में स्त्री शिक्षा के विकास में अपनी अहम भुमिका का निर्वहन किया।

पिछड़े चूरू जिले में गांव-गांव, ढ़ाणी-ढ़ाणी, घर-घर जाकर स्त्री शिक्षा की अलख जगाने वाली श्रीमती द्रविड़ आजन्म महाविद्यालय की प्रबन्ध कारिणी सदस्य रही। उनके निधन से महाविद्यालय, समाज के लिए एक शिक्षाविद् की अपूरणीय क्षति हुई है। शोकसभा में निदेशिका सन्तोष व्यास, प्राचार्या डा. मधु मंजरी दूबे, सचिव एन.के. जैन सहित महाविद्यालय स्टाफ ने दिवंगत प्राचार्या को पुष्पांजली अर्पित कर शोक प्रकट किया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here