एक विवाहिता के साथ दुष्कर्म करने का मामला

rape

स्थानीय पुलिस थाने में एक विवाहिता के साथ दुष्कर्म करने का मामला दर्ज हुआ है। सरकारी चिकित्सालय में उपाचाराधीन पीडि़ता ने थानाधिकारी उम्मेदसिंह को दिये पर्चा बयान में बताया कि वह गोपालपुरा अपने मामा की लड़की व लड़के की शादी में आई हुई थी। 15 अप्रेल को वह अपने काका की लड़की के साथ गोपालपुरा बस स्टैण्ड पर चप्पल खरीदने आई थी। जहां पर एक लड़का मोटरसाइकिल पर सवार होकर आया और कहने लगा कि मैं भी शादी में जा रहा हूं, तुम भी साथ चलो।

हमारे मना करने पर उसने सुपारी खाने का पूछा तथा मना करने पर खाने के लिए टॉफी दी। उसके बाद हमें अपनी मोटरसाइकिल पर बैठाकर गांव के बाहर सुने स्थान पर ले आया। जहां पर चार-पांच कमरे बने हुए थे। उसने मुझे कमरे में ले जाकर मेरे साथ दुष्कर्म किया। जब वापस आने लगे, तब पूर्व सरपंच हनुमानाराम जाट मिले। उसने रोक ने की कोशिश की। लेकिन लड़का हमें मोटरसाइकिल पर बैठाकर चलने लगा। हनुमान जाट ने हमारा पीछा किया। तभी मोटरसाइकिल फिसल गई और हम गिर गये। लड़का मोटरसाइकिल ले कर भाग गया। हनुमान जाट व अन्य ने हमें सरकारी अस्पताल पंहूचाया। जहां आने पर पता चला कि लड़के के भी चोट लगी थी तथा उसका नाम मुरली पुत्र जीतमल जांगीड़ निवासी तंवरा पुलिस थाना जसवन्तगढ़ जिला नागौर है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here