जिला कलेक्टर के निर्देशानुसार प्लास्टिक कैरी बैग्स पर नियंत्रण के लिए प्रशासन द्वारा बुधवार को कस्बे में अभियान चलाया गया। तहसीलदार टी.सी. बंसल के नेतृत्व में गठित टीम ने शहर के मुख्य बाजारों से करीब 15 किलोग्राम प्लास्टिक कैरी बैग्स जब्त की। टीम में आयुक्त ए.क. गुप्ता, थाना प्रभारी उम्मेदसिंह, नगरपरिषद के सफाई निरीक्षक मुन्नालाल मीणा सहित परिषद व पुलिस जाप्ता साथ था।