भाजपा प्रधानमंत्री उम्मीद्वार नरेन्द्र मोदी की आज शुक्रवार को होने वाली 3डी होलोग्राम सभा को लेकर गुरूवार को भाजपा देहात कार्यालय में बैठक सम्पन्न हुई। बैठक में विधायक खेमाराम मेघवाल ने मोदी की होलोग्राम सभा को सफल बनाने के लिए कार्यकर्ताओं से आह्वान किया। बैठक में सभापति डॉ विजयराज शर्मा, पूर्व विधायक रामेश्वर भाटी, बनवारी लाल शर्मा व पार्टी के पदाधिकारीयो ने चुरू लोकसभा क्षेत्र के भाजपा प्रत्याशी राहुल कस्वां को भारी मतों से जिताने का आह्वान किया।
बैठक में 3डी होलोगा्रम सभा के प्रभारी गणेश मण्डावरीया ने बताया की नरेन्द्र मोदी की 3डी होलोगा्रम सभा 11 अप्रेल शुक्रवार शाम को 6 बजे से प्रारम्भ होगी। इस अवसर पर कार्यकताओ को अलग अलग जिम्मेदारीयां सांैपी गयी। बैठक में बुद्धिप्रकाश सोनी, प्रहलाद जाखड, विष्णुदत त्रिवेदी, नेमीचन्द, श्रीकान्त ओझा, हेमराज माली, रामप्रताप बीडासरा, जगदीश सेवदा, सुभाष खुडीया, अभिषेक कौशिक, राहुल टाक, गोपाल पारीक, खुशीराम चादँरा आदि उपस्थित थे।