भाजपा कार्यालय में नमो सेना की बैठक पूर्व विधायक रामेश्वर भाटी के सानिध्य में आयोजित की गई। बैठक में उपस्थित कार्यकर्ताओं को सम्बोधित करते हुए पूर्व विधायक रामेश्वर भाटी ने कहा कि भाजपा एक है और कांग्रेस प्रताप पुनियां एवं अभिनेष महर्षि के रूप में दो जगह पर है। भाटी ने कहा कि नरेन्द्र मोदी के नाम पर देश उमड़ रहा है। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता, मंत्री तथा उम्मीद्वार भाजपा में शामिल हो रहें हैं। जिला मंत्री बुद्धिप्रकाश सोनी ने नरेन्द्र मोदी के 3 डी होलोग्राम सभा के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि 7 अप्रेल सोमवार को शाम 6 से 8 बजे तक रामपुरिया कॉटेज के पास स्थित नोहरे में भाजपा के प्रधानमंत्री उम्मीद्वार नरेन्द्र मोदी की 3 डी होलोग्राम सभा का आयोजन किया जायेगा।
जिसकी तैयारियों को अंतिम रूप दिया जा रहा है। बैठक का संचालन करते हुए गणेश मण्डावरिया ने कार्यकर्ताओं से अधिक से अधिक संख्या में सभा में पंहूचने का आह्वान किया। इस अवसर पर विष्णुदत त्रिवेदी, अंजनी कुमार रांकावत, नमो सेना के प्रदेश महामंत्री श्रीकान्त ओझा, जिला अध्यक्ष जितेन्द्र भार्गव, खुशीराम चान्दरा, राजकुमार बेड़ा, सुभाष खुडिया, गोपाल सोनी, मोहनलाल टाक, श्रवण तोषनीवाल, सत्यनारायण चाण्डक, हरिराम मेघवाल, हेमराज माली, महेश पारीक, नमो सेना के नगर अध्यक्ष राहुल टाक, मनोज गुर्जर, ओमप्रकाश, मुरारी खण्डेलवाल, इन्द्रजीत, सचिन तिवाड़ी, राकेश मेघवाल, कैलाश, निर्मल कासनियां, रामचन्द्र जाट सहित अनेक कार्यकर्ता उपस्थित थे। देर शाम को गणेश मण्डावरिया ने फोन पर बताया कि नरेन्द्र मोदी की 6 अप्रेल रविवार को होने वाली 3डी होलोग्राम सभा अब 7 अप्रेल सोमवार को होगी।