मोहम्मद अली ने किया जनसम्पर्क

Mohammad-ali

चूरू लोकसभा क्षेत्र से बहुजन संघर्ष दल के प्रत्याशी मोहम्मद अली खां ने कस्बमें नुक्कड़ सभायें कर मतदाताओं से जनसम्पर्क किया। मोहम्मद अली ने सभाओं में उपस्थित लोगों को सम्बोधित करते हुए कहा कि क्षेत्र के चंहुमुखी विकास के लिए बहुजन संघर्ष दल को वोट दें। आपकी समस्याओं के समाधान एवं क्षेत्र के विकास के लिए हरसम्भव प्रयास करूंगा।

इस अवसर पर सवाई खां, मुंशी खां, लियाकत खां, हाकम अली खां, साबिर खां, नियाज खां ,दीनदयाल, धीरसिंह, आमीन खां, कर्णसिंह, हबीब खां, खुदा बक्स, हुसैन खां, सलीम, पवन सेवक, असलम खां, इमरान, महावीर सिंह सहित अनेक लोगों ने बहूजन संघर्ष दल के प्रत्याशी मोहम्मद अली खान का माला पहनाकर स्वागत किया। संचालन मुराद खां ने किया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here