55 प्रतिशत ने किया मताधिकार का प्रयोग

Lok Sabha Elections 2014,

चूरू संसदीय क्षेत्र के लिए सुजानगढ़ तहसील के ग्राम ठरड़ा में अतिक्रमण के विरोध में मतदान का बहिष्कार करने के अलावा में मतदान शांतिपूर्ण सम्पन्न हुआ। गुरूवार को सुबह सात बजे से शाम छ: बजे तक दिनभर अधिकतर बूथों पर मतदान की गति धीमी रही। सहायक निर्वाचन अधिकारी फतेह मोहम्मद खान ने बताया कि सुजानगढ के दो सौ बयालिस बूथों पर मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया। खान ने बताया कि मतदान समाप्ति के बाद अभी तक पंहूची सुचनाओं के आधार पर सुजानगढ तहसील में 55 प्रतिशत मतदान हुआ है।

सुजानगढ़ शहर में 59.30 प्रतिशत व ग्रामीण क्षेत्र में 53.94 प्रतिशत मतदान हुआ है। जीनरासर के गिरधारी स्वामी ने बताया कि ग्राम जीनरासर में पांच बजे तक 60 प्रतिशत मतदान हुआ है। ग्राम मींगणा में 72 प्रतिशत, लोढ़सर ग्राम में 50 प्रतिशत, धां में 50 प्रतिशत, सालासर में ग्राम 69.76 प्रतिशत, ग्राम गुडावडी में 60 प्रतिशत, शोभासर 55 प्रतिशत, मुरडाकियां में 57 प्रतिशत, कोलासर में 50, मलसीसर में 50 प्रतिशत, हेमासर 55 प्रतिशत, बोबासर में 50 प्रतिशत मतदान हुआ है। चूरू लोकसभा क्षेत्र के चुनाव में सालासर के नौ बुथों पर सुबह धीम गति से शुरू हुआ मतदान दोपहर तक अठावन प्रतिशत मतदान हुआ। सालासर के नौ बूथों पर 9188 मतदाताओं में से 6418 मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here