
लोकसभा चुनाव 2014 में मतदाताओं को मतदान के लिए प्रेरित करने एवं मतदान प्रतिशत बढ़ाने के उद्देश्य से स्वीप कार्यक्रम के तहत रेनबो सप्ताह के तहत मतदान प्रकाशित करने की थीम व हरे रंग का उपयोग करते हुए उपखण्ड कार्यालय से घंटाघर होते हुए गांधी चौक, पुलिया व गण्ेाश मन्दिर तक कैण्डल मार्च किया गया।
सहायक निर्वाचन अधिकारी फतेह मोहम्मद खान ने हरी झण्डी दिखाकर कैण्डल मार्च को रवाना किया। कैण्डल मार्च में रेनबो सप्ताह के प्रभारी भंवरसिंह बाटड़, स्वीप कमेटी सदस्य तहसीलदार टी.सी. बंसल, नायब तहसीलदार गणेशीलाल, बलदेव ढ़ाका, शिवकुमार शर्मा, नगरपरिषद आयुक्त ए.के. गुप्ता, कार्यालय सहायक अखिलेश पारीक सहित उपखण्ड कार्यालय, तहसील कार्यालय, नगरपरिषद के कार्मिक शामिल थे। इसी प्रकार रविवार सुबह वोट मैराथन को सहायक निर्वाचन अधिकारी फतेह मोहम्मद खान ने हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया। मैरानथन में नोडल अधिकारी भंवरसिंह बाटड़, महिला एवं बाल विकास अधिकारी महेश गुप्ता, शिवकुमार शर्मा, राजकुमार शर्मा सहित विभिन्न विभागों के कार्मिक शामिल थे।
मैराथन के घण्टाघर पंहूचने पर उपखण्ड अधिकारी ने सभी को मतदान करने की शपथ दिलाते हुए मतदान करने की अपील की। इसी प्रकार श्री दिगम्बर जैन स्कूल के विद्यार्थियों ने मतदाता जागरूकता रैली निकाली। रैली को जैन समाज के अध्यक्ष विमल पाटनी व मंत्री पारसमल बगड़ा ने हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया। रैली कस्बे के प्रमुख मार्गों से गुजरते जैन मन्दिर के पास आकर सम्पन्न हुई। रैली में विद्यार्थियो ने लोकतंत्र की मजबूती के लिए निष्पक्ष एवं अधिक से अधिक मतदान करने के नारे लगाये।
महावीर जयंती की news क्यों नही डाली on line पर
aaj dal denge