अवैद्य शराब के साथ एक गिरफ्तार

Illegal alcohol

वृत क्षेत्र के साण्डवा थाने पुलिस ने तेहनदेसर गांव के अवैद्य शराब के साथ एक जने को गिरफ्तार किया है। पुलिस सूत्रों के अनुसार एएसआई रूपसिंह ने मय जाप्ते के साथ तेहनदेसर में हेमसिंह राजपूत की दुकान के पास से अवैद्य शराब बेचते ओमप्रकाश पुत्र हड़मानाराम जाट निवासी जसरासर नोखा को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से 240 पव्वे देशी शराब 45 बोतल बीयर बरामद की।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here