वृत क्षेत्र के साण्डवा थाने पुलिस ने तेहनदेसर गांव के अवैद्य शराब के साथ एक जने को गिरफ्तार किया है। पुलिस सूत्रों के अनुसार एएसआई रूपसिंह ने मय जाप्ते के साथ तेहनदेसर में हेमसिंह राजपूत की दुकान के पास से अवैद्य शराब बेचते ओमप्रकाश पुत्र हड़मानाराम जाट निवासी जसरासर नोखा को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से 240 पव्वे देशी शराब 45 बोतल बीयर बरामद की।