सरकारी अस्पताल में आधुनिक सुविधा उपलब्ध होगी। राजकीय बगडिया चिकित्सालय के चिकित्सा प्रभारी डॉ सी आर सेठिया ने मंगलवार को एक बैठक आयोजित कर चिकित्सा व्यवस्था के सुधार हेतु समस्त चिकित्साको व वार्ड प्रभारियो से चर्चा की। बैठक में बगडिया चिकित्सालय के निर्माता एवं दानदाता बगडिया परिवार के प्रतिनिधि के रूप में पवन तोदी से पीएमओ ने पीने के पानी की उचित व्यवस्था के लिए चिकित्सालय परिसर में प्याऊ लगवाने, चिकित्सालय परिसर में सी.सी. टी.वी. कैमरे लगवाने, 4 एसी लगवाने, 25 स्टील चैयर व कुलरों की व्यवस्था करने की मांग की, जिस पर तोदी ने बगडिय़ा परिवार की ओर से सहमति दी।
जिला कलेक्टर द्वारा दिये गये निदेशों की पालना व चिकित्सा व्यवस्था में सुधार हेतु चिकित्सा प्रभारी कार्यालय में आयोजित बैठक में डॉ जे. के. सकरवाल, डॉ मधु जैन, डॉ एन. के. प्रधान, डॉ दिलीप सोनी, डॉ मैनपाल सिंह, नरेन्द्रसिंह राठौड ,राजेश गौड सहित चिकित्सा कर्मी उपस्थित थे ।
GDA
Ke bare mein jankari chahie hamen