गत सात अप्रेल को सरकारी अस्पताल एवं चिकित्सक दिलीप सोनी के आवास पर तोड़-फोड़ करने के दो और आरोपियों को गिरफ्तार करने में पुलिस सफल हुई है। थाना प्रभारी उम्मेदसिंह ने बताया कि सरकारी अस्पताल एवं चिकित्सक दिलीप सोनी के आवास पर तोड़-फोड़ करने के आरोप में पुलिस ने अब्दूल मजीद धोलिया पुत्र भंवरू खां निवासी वार्ड नं. 25 होली धोरा सुजानगढ़ व पप्पू उर्फ किशनलाल पुत्र आसूलाल माली निवासी वार्ड 7 सुजानगढ़ को गिरफ्तार किया है। दोनो आरोपियों को तारानगर न्यायालय में पेश किया गया। जहां से दोनो आरोपियों को न्यायिक अभिरक्षा में भेजे जाने के आदेश दिये गये। इसी प्रकरण में पुलिस ने पूर्व में इमरान पुत्र इब्राहीम तेली निवासी वार्ड नं. 7 सुजानगढ़ को गिरफ्तार किया था। एक अन्य बाल अपचारी को निरूद्ध किया था।