गत सात अप्रेल को सरकारी अस्पताल एवं चिकित्सक दिलीप सोनी के आवास पर तोड़-फोड़ करने वालों के खिलाफ कार्यवाही करने की मांग को लेकर सरकारी चिकित्सालय के चिकित्सकों एवं नर्सिंगकर्मियों ने एक घंटे का कार्य बहिष्कार करते हुए अस्पताल के बाहर धरना दिया। एकीकृत कर्मचारी महासंघ के जिला अध्यक्ष राजेश गौड़ ने बताया कि घटना घटित हुए पन्द्रह दिन बीत जाने के बाद भी पुलिस द्वारा किसी प्रकार की कोई कार्यवाही नहीं किये जाने के विरोध में रविवार को सरकारी अस्पताल कर्मी एवं नर्सिग स्टाफ ने कार्य बहिकार कर एवं धरना देकर विरोध प्रकट करते हुए आरोपियो को गिरप्तार करने की मांग की। इस अवसर पर थानाधिकारी उम्मेदसिंह ने आरोपियों की शीघ्र गिरफ्तारी का आश्वासन दिया।
गौड ने बताया कि थाना प्रभारी के आश्वासन के बाद 21 अप्रेल सोमवार को प्रस्तावित उपखण्ड कार्यालय के घेराव का कार्यक्रम आगामी 2 मई तक स्थगित कर दिया है। रविवार को धरने पर जिलाध्यक्ष राजेश गौड, डॉ महेश वर्मा, गुरूदेव गोदारा, राजुराम मीणा, बनवारी कुल्हरी, रामचंद्र जाट, महावीर प्रजापत, हंसराज मीणा, जीवणराम नेहरा, मोहनराम मूण्ड, महेश औझा, चिकित्सक डा. दिलीप सोनी, डॉ. एन. के. प्रधान, डॉ. नरेन्द्र सिंह, डॉ. जे.के. सकरवाल, डॉ. मैनपाल सिंह, डॉ. डी. आर. जाटोलिया, डॉ. राजेन्द्र टंडन एवं डॉ. मधु जैन, नर्सिग अधीक्षक रमेश खत्री, मूलचंद मीणा, मनोहरलाल सोनी, राजवीर प्रजापत, लक्ष्मणराम कविया, नारायण सैन, श्रीमती राजरानी सहित सरकारी अस्पताल के कर्मचारी भी शामिल हुए।