पं. दीनदयाल उपाध्याय स्मृति मंच के जिला अध्यक्ष भंवरलाल शर्मा ने कॉलेज शिक्षा निदेशालय के संयुक्त निदेशक को पत्र प्रेषित कर सुजानगढ़ में कन्या महाविद्यालय खोलने की मांग की है। शर्मा ने मांगपत्र में लिखा है कि सुजानगढ़ कस्बा चूरू जिले का बड़ा कस्बा है, जिसकी आबादी डेढ़ लाख से अधिक है। सुजानगढ़ व आस-पास के गांवो व छोटे कस्बों की आबादी को देखते हुए सुजानगढ़ में कन्या महाविद्यालय होना अति आवश्यक है।
निजी कन्या महाविद्यालय होने से तहसील एवं आस-पास की छात्राओं को उच्च शिक्षा के लिए संघर्ष करना पड़ता है तथा गरीब तबके की छात्राओं को उच्च शिक्षा से वंचित रहने को मजबूर होना पड़ता है। पत्र में लिखा है कि मुख्यमंत्री वसुन्धरा राजे ने सुजानगढ़ आगमन पर उपखण्ड मुख्यालय पर कन्या महाविद्यालय खोलने का आश्वासन दिया था। 2014-15 के बजट में मुख्यमंत्री ने कन्या महाविद्यालय खोलने की घोषणा की थी।