दोस्ती क्रिकेट क्लब ने जीता फाइनल

Friendship Cricket Club

कस्बे के होली धोरा खेल मैदान पर आयोजित एचपीएल कप के फाईनल मुकाबले में दोस्ती क्रिकेट क्लब ने लक्ष्य का पीछा करते हुए किंग्स इलेवन पंजाब पर सात विकेट से जीत दर्ज कर कप अपने नाम कर लिया। 16-16 ऑवर के फाइनल मुकाबले में टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी करते हुए किंग्स इलेवन पंजाब आठ विकेट खोकर 68 रन पर ही ढ़ेर हो गई।

जिसके जवाब में दोस्ती क्रिकेट क्लब ने सधी हुई शुरूआत के साथ मात्र तीन विकेट के नुकसान पर जीत दर्ज कर कप अपने नाम कर लिया। प्रतियोगिता के समापन पर आयोजित पुरूस्कार वितरण समारोह में मैन आफ द मैच, मैन आफ द सिरीज व बेस्ट बॉलर के खिताब से सलीम मास्टर को नवाजा गया। बेस्ट बैट्समैन का पुरूस्कार अमजद को दिया गया। समापन समारोह के अतिथी नूर मोहम्मद कायमखानी, अयूब खां फौजी, मोइनूद्दीन खां, अब्दूल मजीद धोलिया, शाहिद खान थे। प्रतियोगिता को सफल बनाने में सलीम मास्टर, अमजद, इस्लाम, जावेद, मो. अली, अकरम सहित अनेक कार्यकर्ता जुटे हुए थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here