नि:शुल्क जल सेवा अभियान का शुभारम्भ

Free Water Services

समाजसेवी मदनलाल पूनमचंद्र छाबडा की पुण्य स्मृति में दी यंगस क्लब ऑफ सुजानगढ तथा पी. एम. छाबडा चेरीटेबल ट्रस्ट कोलकाता के संयुक्त तत्वावधान में नि: शुल्क ‘जल सेवा अभियान का शुभारम्भ किया गया। आयोजन के मुख्य अतिथि डॉ. सरोज कुमार छाबड़ा ने जलवाहिनी को हरी झंण्डी दिखाकर रवाना किया।

आयोजित समारोह में डॉ छाबडा ने कहा कि ग्रीष्मकाल में यंगस क्लब का नि: शुल्क जल सेवा प्रकल्प पुण्य का कार्य है । क्लब के सास्कृतिक सचिव गिरधर शर्मा ने आयोजन की पृष्ठभूमि को रेखाकित करते हुए बताया कि पूरणमल मोर के परिवार जन द्वारा प्रदत्त जलवाहिनी के माध्यम से नगर की प्याऊ गौशाला ,पशुओ की खेली ,वृक्षो सहित नगर अपर्याप्त जल आपूर्ति वाले गली मौहल्लों में पुरे ग्रीष्म काल में प्रतिदीन 8से 10 टेंकर्स द्वारा नि: शुल्क जल सेवा की जाएगी ।

स्वं मदनलाल पूनमचंद छाबडा की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्जवलन से आरम्भ हुए कार्यक्रम में मचस्थ अतिथी गण बाबूलाल शांतीलाल ,महावीर प्रसाद छाबडा ,चौथमल काला ,व विजय कुमार सरावगी का क्लब प्रतिनिधि दानमल शर्मा ,कमल भूतोडिया,विमल भूतोडिया ,विनय शर्मा अयुब खां हरिप्रसाद तोदी व राज कुमार क्याल ने माल्यार्पण कर स्वागत किया । इस अवसर पर गुलाम खां मोयल ,भागचंद बगडा ,पवन छाबडा ,पारस सेठी ,उषा बगडा प्रकाश गंगवाल ,कमल जैन ,सुनील सडू वाला ,देवकिशन मालपानी ,वीरेन्द्र जैन सहित नगर के अनेक गणमान्य जन उपस्थित थे ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here