स्थानीय पुलिस थाने में अज्ञात के खिलाफ आग लगाने का मामला दर्ज हुआ है। पुलिस सूत्रों के अनुसार सलीम उर्फ सेठी पुत्र मो. अयूब गौरी निवासी वार्ड नं. 6 सुजानगढ़ ने रिपोर्ट दी कि 20 अप्रेल की रात्री करीब साढ़े दस बजे किसी अज्ञात व्यक्ति ने उसके गोदाम में आग लगा दी। जिससे गोदाम में रखा 3-4 लाख रूपये का सामान एवं हिसाब सम्बन्धी कागजात जलकर राख हो गये। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी।