पांच शहरों में रिलीज हुई जय मां शाकम्भरी

film Jai Maa Shakambhari (2)

धार्मिक हिन्दी फिल्म जय मां शाकम्भरी को जिप सदस्य व पूर्व प्रधान पूसाराम गोदारा ने फीता काटकर दर्शकों के समक्ष प्रदर्शनार्थ प्रस्तुत किया। इस अवसर पर उपस्थित दर्शकों को सम्बोधित करते हुए गोदारा ने कहा कि यह शिक्षाप्रद फिल्म है, जिसे हमें देखना चाहिये। कस्बे के ड्रीमलाईट सिनेमा हॉल में प्रदर्शित फिल्म की रिलीज के समय रेलवे सलाहकार बोर्ड के सदस्य सुभाष ढ़ाका, निर्देशक राजू राजस्थानी, मनोहर पुजारी, नगरपरिषद के उपसभापति सैयद गौरी, विप्र फाउण्डेशन के शैलेन्द्र लाटा, जेठाराम सारण, अभिषेक कौशिक, मांगीलाल शर्मा, आरीफ खान ने कलाकारों व अतिथियों का स्वागत किया। यह फिल्म एक साथ पांच सिनेमा हॉल में प्रदर्शित की गई है।

इससे पूर्व हिन्दी फिल्म जय माँ शाकम्भरी के कलाकार गुलशन पाण्डे मनोज मिश्र ने तिरूपती बालाजी मन्दिर में पुजा अर्चना की। जय मां शाकम्भरी के मुख्य किरदार गुलशन पाण्डे ने गुरूवार को सालासर बालाजी के दर्शन कर पूजा-अर्चना की। मनोहर पुजारी ने पूजा-अर्चना करवाई। पाण्डे ने फिल्म की सफलता के लिए बालाजी के दरबार में अरदास की। पाण्डे ने बताया कि ये फिल्म पूर्ण रूप से धार्मिक व सामाजिक फिल्म है। जिसमें बुराई पर अच्छाई की जीत के बारे बताया गया है। पंजाब के पटियाला रहने वाले गुलशन पाण्डे अब तक 8 फिल्मों में सफल अभिनेता का किरदार निभा चूके हैं। जिनमें डर्टी पिक्चर और मेरे डैड की मारूति सुपरहिट रही है। आने वाली फिल्म कांची द लीडर में पाण्डे मिथुन चक्रवर्ती के पी.ए. की भुमिका में नजर आयेंगे। क्राइम पैट्रोल धारावाहिक में निभाई गई पुलिस इन्सपेक्टर की भुमिका से पाण्डे को काफी लोकप्रियता मिली।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here