सांडवा पुलिस ने दहेज प्रताडना के मामले में एक महिला व दो जनो को गिरफ्तार किया है । पुलिस सूत्रो के अनुसार त्रिवेणी पुत्री मोहनराम प्रजापत निवासी नब्बासर ने अपने ससुराल पक्ष के खिलाफ दहेज के लिए तंग परेशान करने के आरोप का मामला साण्डवा थाने में 19 फरवरी 14 को दर्ज करवाया था।
इस मामले की जांच करने के बाद पुलिस ने आरोपी पति रामनिवास ,बजरंग लाल पुत्रगण मूलाराम तथा सास भंवरीदेवी निवासी तरनेऊ को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने बताया कि आरोपियों को न्यायालय में पेश किया गया। जहां न्यायधीश ने भंवरीदेवी को जमानत पर रिहा करने आदेश दिये है, जबकी रामनिवास व बजरंग लाल का एक दिन का पुलिस रिमाण्ड लिया है।