गोदारा ने किया काग्रेस कार्यालय का उद्घाटन

Congress-Office

स्थानीय अग्रसेन भवन के सामने स्टेशन रोड पर काग्रेस केप्रत्याशी प्रताप पुनिया के चुनावी कार्यालय का उद्घाटन पूर्व प्रघान पुसाराम गोदारा व शहर ब्लाक काग्रेस अध्यक्ष प्रदीप तोदी ने फीता काट कर किया । पुसाराम गौदारा ने कार्यकत्ताओ से आव्हान किया कि एकजुटता के साथ काग्रेस प्रत्याशी को जिता कर लोकसभा में भेजे ताकी राहुल गॉधी सोनिया गॉघी व मनमोहनसिंह के हाथ मजबूत हो ।

इस मौके पर नरसाराम फुलवाडिया ,बाबुलाल कुलदीप ,अन्नाराम डाबरिया ,मनोज पारीक ,सिकन्दर अली खिलजी ,समशुदद्ीन स्नेही ,ओमप्रकाश सियोता ,मुकुल मिश्रा ,मदन सोनी ,नेमीचंद गुलेरिया भंवरलाल बागडा ,लालचंद बैद ,,विद्या प्रकाश बागरेचा ,मघु बागरेचा ,बटी लाखन सहित अनेक कार्यकत्ता मोजूद थे ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here