
मानव सेवा संस्थान कोलकाता के लुहारा गाडा स्थित स्थानीय प्रकल्प द्वारा आगामी एक मई गुरूवार से नि:शुल्क कम्प्यूटर व सिलाई प्रशिक्षण कार्यक्रम का शुरू किया जायेगा। संस्थान के समन्वयक माणकचन्द सर्राफ ने बताया कि संस्थान द्वारा एक मई गुरूवार को कम्प्यूटर प्रशिक्षण कार्यक्रम शुरू किया जायेगा। जिसमें शहरी व ग्रामिण परिवेश के छात्र-छात्राओं को कम्प्यूटर सिखने का अवसर मिलेगा।
सर्राफ ने बताया कि संस्थान का मूल उद्देश्य बच्चों को कम्प्यूटर शिक्षा प्रदान कर आज के परिवेश के साथ विद्यार्थियों को जोडऩा है। संस्थान द्वारा नि:शुल्क सिलाई प्रशिक्षण भी प्रदान किया जायेगा। जिसमें इच्छुक छात्र, छात्रा, व्यक्ति व महिला प्रवेश ले सकते हैं।