फर्जी तरीके से महाविद्यालय संचालित कर विद्यार्थियों के भविष्य के साथ खिलवाड़ करने वाले संचालक के खिलाफ विद्यार्थियों ने प्रदर्शन किया तथा उपखण्ड अधिकारी के नाम नायब तहसीलदार को ज्ञापन सौंपकर कार्यवाही करने की मांग की। विद्यार्थियों ने अपने ज्ञापन में लिखा है कि कस्बे के पी.सी.बी. स्कूल के पास मनोज कुमार सैनी द्वारा एक फर्जी महाविद्यालय संचालित किया जा रहा है। जो कि आई.सी.सी.ई.टी. के नाम से संचालित है।
उक्त महाविद्यालय में छात्राओं ने सिविल इंजिनियरिंग में डिप्लोमा के लिए प्रवेश लिया था। प्रवेश के समय प्रवेशार्थियों को महाविद्यालय के संचालक द्वारा आई.सी.ई. दिल्ली द्वारा सम्बन्ध होने का झूठा आश्वासन दिया गया था। संचालक पर निर्धारित फीस से अधिक फीस वसूलने के बाद भी अध्यापन नहीं करवाया गया तथा ना ही महाविद्यालय किसी परिसर में प्रारम्भ किया गया। छात्रों का आरोप है कि उनसे पुर्नमुल्यांकन, परीक्षा फीस, ट्यूशन फीस, प्रोजेक्ट फीस के नाम पर संचालक लगातार वसूली करता रहा। विद्यार्थियों ने ज्ञापन में बताया कि वर्तमान में 23 विद्यार्थी नामांकित है, जिन्हे संचालक द्वारा कार्यवाही की कोशिश करने पर डिप्लोमा देने से इंकार करने के साथ ही प्रवेश पत्र नहीं देने की धमकी दी है। ज्ञापन सौंपने आये प्रतिनिधि मण्डल में अरशद खां, इमरान खां, युनुस मुगल, मोहम्मद असलम, इरफान तंवर, संजय खान, इमरान अली आदि शामिल थे।