फर्जी महाविद्यालय संचालित करने वाले के खिलाफ कार्यवाही की मांग

Bogus college

फर्जी तरीके से महाविद्यालय संचालित कर विद्यार्थियों के भविष्य के साथ खिलवाड़ करने वाले संचालक के खिलाफ विद्यार्थियों ने प्रदर्शन किया तथा उपखण्ड अधिकारी के नाम नायब तहसीलदार को ज्ञापन सौंपकर कार्यवाही करने की मांग की। विद्यार्थियों ने अपने ज्ञापन में लिखा है कि कस्बे के पी.सी.बी. स्कूल के पास मनोज कुमार सैनी द्वारा एक फर्जी महाविद्यालय संचालित किया जा रहा है। जो कि आई.सी.सी.ई.टी. के नाम से संचालित है।

उक्त महाविद्यालय में छात्राओं ने सिविल इंजिनियरिंग में डिप्लोमा के लिए प्रवेश लिया था। प्रवेश के समय प्रवेशार्थियों को महाविद्यालय के संचालक द्वारा आई.सी.ई. दिल्ली द्वारा सम्बन्ध होने का झूठा आश्वासन दिया गया था। संचालक पर निर्धारित फीस से अधिक फीस वसूलने के बाद भी अध्यापन नहीं करवाया गया तथा ना ही महाविद्यालय किसी परिसर में प्रारम्भ किया गया। छात्रों का आरोप है कि उनसे पुर्नमुल्यांकन, परीक्षा फीस, ट्यूशन फीस, प्रोजेक्ट फीस के नाम पर संचालक लगातार वसूली करता रहा। विद्यार्थियों ने ज्ञापन में बताया कि वर्तमान में 23 विद्यार्थी नामांकित है, जिन्हे संचालक द्वारा कार्यवाही की कोशिश करने पर डिप्लोमा देने से इंकार करने के साथ ही प्रवेश पत्र नहीं देने की धमकी दी है। ज्ञापन सौंपने आये प्रतिनिधि मण्डल में अरशद खां, इमरान खां, युनुस मुगल, मोहम्मद असलम, इरफान तंवर, संजय खान, इमरान अली आदि शामिल थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here