सोमवार को कुई धंसने से हुई श्रमिक की मौत के बाद कस्बे के राजकीय बगडिय़ा चिकित्सालय लोगों द्वारा तोड़-फोड़ व हंगामा करने पर पीएमओ डा. सी.आर. सेठिया व डा. दिलीप सोनी की पत्नि मंजू सोनी द्वारा तोड़-फोड़ करने वालों के खिलाफ मामला दर्ज करवाने के बाद मंगलवार रात्री को इस हादसे में मरने वाले मंजूर अली के भाई युनूस पुत्र रज्जाक नाई निवासी वार्ड नं. 6 सुजानगढ़ ने चिकित्सक डा. दिलीप सोनी के खिलाफ समय पर ईलाज नहीं करने का आरोप लगाते हुए मामला दर्ज करवाया है।
पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार युनूस ने रिपोर्ट में लिखा है कि सोमवार सुबह 11 बजे मेरा भाई मंजूर अली व मुश्ताक तथा अनवर के साथ कुई खोद रहा था। तभी अचानक रेत ढ़हने से मंजूर अली रेत के नीचे दब गया। जिससे वह गम्भीर रूप से घायल हो गया। घायल मंजूर अली व अनवर को सरकारी एम्बूलैंस में पुलिस जाप्ते के साथ ईलाज के लिए सरकारी अस्पताल ले जाया गया। अस्पताल पंहूचने के बाद डा. दिलीप सोनी के पास जाकर जब जल्दी ईलाज करने का निवेदन किया तो उन्होने मेरे थप्पड़ मारकर कहा कि पहले मैं अपने घर पर इंतजार कर रहे मरीजों को देखुंगा, उसके बाद तुम्हारे भाई को चैक करूंगा। इसके करीब 25 मिनट बाद डा. दिलीप सोनी आये और उन्होने मेरे भाई का चैक-अप किया तो उसकी मृत्यु हो चूकी थी। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी।