
उपखण्ड अधिकारी व पुलिस उप अधीक्षक को अलग-अलग ज्ञापन सौंपकर झूठे मुकदमें में फंसाने का आरोप लगाते हुए मामले की निष्पक्ष जांच करवाने की मांग की गई है। असगर पुत्र नत्थू खां के नेतृत्व में सौंपे गये ज्ञापन में लिखा है कि 28 मार्च को मेरे पुत्र की मेहन्दी की रस्म होने की वजह से हम सब परिवार व्यवस्था online casino australia में थे।
इसी दौरान बशीर पुत्र नजीर खां ने आपसी रंजिश के चलते हुए अपनी वकील बेटी की धौंस दिखाने व अपना राजनैतिक प्रभाव दिखाने के लिए असगर पुत्र नथू खां, इमरान व इकबाल पुत्रगण असगर खां, बबलू पुत्र सबीर खां, सेठी पुत्रसलीम खां, इरशाद पुत्र मजीद खां के खिलाफ मारपीट का झूठा मुकदमा दर्ज करवाया है। ज्ञापन में मामले की जांच निष्पक्ष अधिकारी से करवाने की मांग की गई है। ज्ञापन सौंपने गये प्रतिनिधि मण्डल में हाजी भंवरू खां, सत्तार खां, चांद खां, मनवर खां, बाबू खां, सलीम खां, सददाम खां, सरवर खां, रमजान खां, जावेद खां, अरबाज खां सहित अनेक लोग शामिल थे।