दलितों ने फूंका बाबा रामदेव का पुतला

Baba Ramdev

दलितों के बारे में अमर्यादित बयानबाजी करने के विरोध में कस्बे के दलितों ने बाबा रामदेव की शव यात्रा निकालकर दाह: संस्कार किया। पूर्व मंत्री मा. भंवरलाल मेघवाल के निवास से शुरू हुई बाबा रामदेव की शव यात्रा कस्बे के प्रमुख मार्गों से होते हुए गांधी चौक पंहूची। जहां पर दलित समाज के लोगों ने बाबा रामदेव के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। तत्पश्चात बाबा रामदेव के पुतले के आग लगाकर उसका दहन कर दिया।

पार्षद बाबूलाल कुलदीप के नेतृत्व में हुए इस विरोध प्रदर्शन में बंटी लाखन, एड. तिलोकचन्द मेघवाल, अजय ढ़ेनवाल, राकेश सुंगत, दीपक सुंगत, महावीर लाखन, दीनदयाल सियोता, महेन्द्र टाक, विनय प्रजापत, कुलदीप व्यास सहित दलित समाज के अनेक लोग उपस्थित थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here