ऑटो चालकों द्वारा वसूले जा रहे मनमाने किराये के विरोध में कस्बे के लोगों ने उपखण्ड अधिकारी को ज्ञापन सौंपकर किराये में कमी करने की मांग की है। ज्ञापन में लिखा है कि डीजल के दामों में बढ़ोतरी का बहाना बनाते हुए ऑटो चालकों ने कईं गुणा ज्यादा किराया बढ़ा दिया तथा इसे बढ़ाने का क्रम जारी है। ज्ञापन में लिखा है कि इनकी मनमर्जी से लिया जाने वाला किराया देना सवारियों की मजबूरी है।
ज्ञापन में ऑटो चालक युनियन द्वारा लिया जाने वाला किराया किस सक्षम अधिकारी द्वारा निर्धारित किया गया है, इसकी जांच करने की भी मांग की गई है। ज्ञापन में ऑटो चालकों द्वारा लिया जाने वाला किराया जिला मुख्यालय चूरू व सीकर से कईं गुणा अधिक है। ज्ञापन किराये में कमी कर आम जन को राहत प्रदान करने की मांग की गई है। ज्ञापन पर मण्डल में गोपाल सोनी, महेश जोशी, नरपतसिंह, अमराराम चौधरी, दिनेश स्वामी, मनोज शर्मा, दीपक दर्जी, दिलीप गौड़ सहित अनेक लोगों के हस्ताक्षर हैं।