स्थानीय पुलिस ने विदेश भेजने के नाम पर धोखाधड़ी करने के आरोप में एक जने को गिरफ्तार किया है। पुलिस सूत्रों के अनुसार विदेश भेजने के नाम पर डेढ़ लाख रूपये ठगने के आरोपी रामदेव पुत्र भींवाराम जाट निवासी मुन्डऊ पुलिस थाना सुरपालिया जिला नागौर को गिरफ्तार किया है। आरोपी को न्यायालय में पेश किया गया। जहां उसे न्यायिक अभिरक्षा में भेजने के आदेश दिये गये।