वैन पलटने से पिता-पुत्र की मौत

accident

गनोड़ा रोड़ पर वैन के पलटने से पिता-पुत्र की मौत हो गई तथा एक अन्य घायल हो गया। प्राप्त जानकारी के अनुसार कस्बे के वार्ड नं. 3 निवासी पूसाराम पुत्र दूलाराम प्रजापत उम्र 65 वर्ष अपने पुत्र गणेश उम्र 35 वर्ष व एक अन्य मदनलाल प्रजापत के साथ सारोठिया सगाई समारोह में शामिल होने के लिए जा रहे थे।

गनोड़ा रोड़ पर पटाखा फैक्ट्री के पास सड़क पर पड़ी कांकर पर चढऩे के कारण वैन पलटी खा गई। जिससे वैन चला रहे पूसाराम व गणेश की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि साथ में सवार मदनलाल के मामूली चोटें आई। मृतकों का पोस्टमार्टम करवा दिया गया है तथा उनके पुत्रों के बाहर से आने पर उनका अंतिम संस्कार आज सोमवार को किया जायेगा।

फाटक बंद होने के कारण हुई पांच मिनट की देर
वैन के पलटने की सूचना मिलते ही 108 एम्बूलैंस तुरन्त ही मौके पर पंहूचने के लिए रवाना हो गई। लेकिन शहर के बीच से निकलने वाले रेलवे मार्ग पर रेलगाड़ी के आने का समय होने के कारण फाटक बंद था। जिसके कारण 108 घटनास्थल पर पंाच मिनट की देरी से पंहूची। 108 के ईएमटी विनोद सालेरा ने बताया कि जब वे मौके पर पंहूचे तब पूसाराम की धड़कन चल रही थी। लेकिन अस्पताल पंहूचते-पंहूचते पूसाराम ने दम तोड़ दिया।

ये है परिवार में
वैन पलटने के हादसे में मृत पूसाराम के गणेश सहित पांच पुत्र थे। जिनमें से दो पुत्र विदेश में काम करते हैं तथा तीन पुत्र यहीं रहते थे। जिनमें से एक मानसिक रोगी बताया जा रहा है। वहीं मृतक गणेश के तीन पुत्र व एक पुत्री है।

चित्कारों से गुंज उठा घर
वैन पलटने से पिता-पुत्र की मौत की सूचना जैसे ही मृतकों के घर पर पंहूची वैसे ही घर में हाहाकार मच गया तथा चित्कारों से घर गुंज उठा। परिजनों की चित्कारों के कारण मजबूत से मजबूत ह्रदय का व्यक्ति भी अपने आंसू बड़ी मुश्किल से रोक कर उन्हे ढ़ांढ़स बंधा रहा था।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here