कस्बे के गांधी चौक में आम आदमी पार्टी की आम सभा आज मंगलवार को होगी। सभा को पार्टी प्रत्याशी कृष्ण कुमार सारण व सियाशरण सारण सहित अनेक वक्ता सम्बोधित करेंगे। सभा को सफल बनाने में राजस्थान किसान युनियन के प्रदेश सचिव इलियास खां, रामकिशोर शर्मा, महेश खाण्डल, सुरजाराम दूसाद, युसुफ लीलगर, सीताराम स्वामी, मांगीलाल सोनी सहित अनेक कार्यकर्ता जुटे हुए हैं।