विद्यालय एवं शिक्षक शिक्षा उन्नयन कार्यक्रम राजस्थान के तहत शिक्षा में नवाचार प्रयास के तहत ग्राम ठरड़ा के राजकीय प्राथमिक विद्यालय के 40 बच्चों को मंगलवार को ताल छापर कृष्ण मृग अभ्यारण्य, धार्मिक देव स्थान श्री डुंगर बालाजी मंदिर का शैक्षिक भ्रमण करवाया। शैक्षिक भ्रमण के दौरान बच्चों को देव स्थानों के अलावा प्राकृ तिक सौन्दर्य एवं खनन सम्बन्धी जानकारियां दी गई।
इस अवसर पर विद्यार्थियों को विश्व प्रसिद्ध ताल छापर में कृष्ण अभ्यारण व पानी से नमक बनने की प्रकिया की भी जानकारी दी। शिक्षा व्यवस्था को ओर अधिक मजबूत एवं आनन्ददायी बनाने की भूमिका को विस्तारित करने के उद्देश्य के तहत चयनित 50 आर टी ई मॉडल विद्यालयों में नवाचारी गतिविधियो के अन्र्तगत बच्चों को शिक्षा के प्रति प्रेरित किया जा रहा है। जिससे बच्चों का विद्यालयो में अधिकाधिक ठहराव हो सके। इस अवसर पर मैजिक बस फाउण्डेशन से निरूपमा गौरी, सुरेन्द्र वर्मा व उरमूल से सुनिता राठौड सहित विद्यालय स्टाफ उपस्थित थे ।