भारतीय नव संवत्सर के सुआगमन पर सोमवार को विश्व हिन्दु परिषद की और से विशाल वाहन रैली निकाली जाएगी । बजरंग दल के संयोजक हमेन्त ढाका ने एक प्रेस विज्ञप्ति जारी कर बताया कि वाहन रैली सोमवार सुबह 8 : 30 नए रोडवेज बस स्टेण्ड से रवाना होकर शहर के मुख्य मार्गो से होते हुए आर्दश विद्या मंदिर पहुचेगी ।