मेगा हाईवे गोपालपुरा चौराहे के पास लाडनू रोड पर रविवार रात्री को अज्ञात व्यक्तियो द्वारा दो ट्रकों के शीशे तोडने की घटना के विरोध में ट्रक चालकों ने तीन घण्टे तक रास्ता जाम कर आरोपियों को गिरफ्तार करने की मांग की। एक ट्रक चालक सर्वजन ने बताया कि वह तमिलनाडू प्रदेश का रहने वाला है तथा ट्रक लेकर गुजरात जा रहा था कि सुजानगढ मेगा हाईवे गोपालपुरा रोड के पास अज्ञात व्यक्तियों ने ट्रक का पत्थर फेंक कर शीशा तोड दिया। जिसके विरोध में ट्रकों जाम लग गया ।
ट्रक चालको ने बताया कि अज्ञात व्यक्तियो ने एक ट्रक के पत्थर मार शीशे तोड दिये। इस घटना के तुरन्त बाद ही करीब एक किलो मीटर दूर दुसरे ट्रक के शीशे तोडने की घटना से ट्रक चालक आक्रोशित हो गये। ट्रक चालकों द्वारा जाम लगाने की सूचना मिलने पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महेन्द्र कुमार , डीवाईएसपी हेमाराम चौधरी, थाना प्रभारी रामकुमार ने मय जाप्ता के साथ घटना स्थल पर पंहुच कर ट्रक चालकों को समझा कर जाम खुलवाया। हालांकि इस सम्बन्ध में पुलिस थाने में किसी प्रकार की कोई रिपोर्ट समाचार लिखे जाने तक दर्ज नही हुई। थाना प्रभारी रामकुमार ने बताया कि शीशे तोडऩे की सूचना मिली थी, मौके पर जाकर ट्रक चालाकों से समझाईश कर जाम खुलवाकर यातायात बहाल करवाया।