परिवहन विभाग द्वारा प्रदेश भर में ओवरलॉडिंग वाहनों के खिलाफ चलाये जा रहे अभियान के तहत सुजानगढ़ जिला परिवहन कार्यालय द्वारा सोमवार को ओवरलोड वाहनों के चालान काटे गये और वसूली की गई। आरटीओ कलमीराम मीणा ने बताया कि सोमवार को 20 ओवरलोड वाहनों का चालान किया गया तथा तीन लाख रूपये की वसूली की गई। मीणा के अनुसार उच्चाधिकारियों के नेतृत्व में स्पेशल फ्लाईंग टीम द्वारा कार्यवाही की जा रही है।