स्थानीय बस स्टेण्ड के पास चौपडा धर्मशाला के नजदीक खड़े टेम्पू को चोरी कर ले जाने के आरोप में पुलिस ने दो जनो को गिरफ्तार किया है । थानाप्रभारी रामकुमार ने बताया कि लीलाधर पुत्र बजरंग लाल भार्गव ने एक लिखित रिपोर्ट दी कि मै साबीर का टेम्पू चलाता हुुं, रविवार casino online को चौपडा धर्मशाला के पास खडा था कि राजु उर्फ राजेन्द्र पुत्र धनाराम जाट निवासी वार्ड 3 ,बाबुलाल पुत्र विनोद कुमार एक अन्य व्यक्ति आए टेम्पु चला कर ले गए। पुलिस ने मामला दर्ज कर दोनो आरोपियो को गिरफ्तार कर लिया । पुलिस मामले की जांच कर रही है ।