विश्व क्षय रोग दिवस पर राजकीय बगडिय़ा चिकित्सालय के डॉट्स कक्ष में संगोष्ठी का आयोजन किया गया। जिसकी अध्यक्षता पीएमओ डा. सी.आर. सेठिया ने की। टी.बी. युनिट के एम.ओ.टी.सी. डा. एन.के. प्रधान ने कार्यक्रम में तहसील के डॉट्स में किये गये कार्य की जानकारी दी। डा. प्रधान ने बताया कि वर्ष 2013 में टी.यू. सुजानगढ़ में 450 टी.बी. रोगियों का इलाज शुरू किया गया। जिनमें से 188 नये धनात्मक टी.बी. रोगी थे। वर्तमान में 23 मार्च 14 तक कुल 70 टी.बी. रोगियों का इलाज किया जा रहा है।
वर्ष 2013 में उपचार पूर्ण करने वाले रोगियों की दर 89.52 प्रतिशत रही तथा सफलता दर 90.95 प्रतिशत रही। रामनिवास सारण ने रोगी दवा वितरण के बारे में जानकारी दी। सुनील कुमार शिवराण ने स्पुटम जांच व अन्य सुविधाओं के बारे में विस्तारपूर्वक बताया। पीएमओ डा. सेठिया के द्वारा रोगियों को डॉट्स पुस्तिका वितरित की गई। इस कार्यक्रम में डा. डी.आर. जाटोलिया, डा. दिलीप सोनी, हरिकृष्ण बिस्सू, रामदयाल सोलेरा, द्रोपतीदेवी एवं बालाजी नर्सिंग कॉलेज के छात्र-छात्राओं तथा उपचार प्राप्त रोगियों ने भाग लिया।