स्थानीय वार्ड नं 3 में होली के दिन अपनी पत्नी से मिलने आए पति ने पैट्रोल छीडकर आत्महत्या करने का प्रयास किया। थानाप्रभारी उम्मेदसिंह ने बताया रिंकेश पुत्र सत्यनारायण माली निवासी सरदारशहर अपनी ससुराल आया हुआ था। उसके चाचा ससुर रामगोपाल सांखला व ससुर कालूराम ने उसे अपनी पत्नी से मिलने नहीं दिया। जिस पर कमरे में जाकर उसने पैट्रोल छिड़क कर आग लगा ली। आग लगने से रिंकेश घायल हो गया। जिसे सुजानगढ़ के सरकारी चिकित्सालय में भर्ती करवाया गया। जिसे गम्भीरावस्था में बीकानेर रैफर कर दिया गया। घायल रिंकेश ने पुलिस को पर्चा दिया था।