श्याम महोत्सव को लेकर कस्बे के श्याम मंदिरो में श्याम जन्मोत्सव बड़ी धूमधाम के साथ प्रारम्भ हुआ। श्याम सखा मण्डल द्वारा आयोजित श्याम महोत्सव का आगाज कलश यात्रा के साथ हुआ। कैलाश पुरी मन्दिर से शुरू हुई कलश यात्रा में श्याम बाबा की अद्भूत झांकी सजाई गई। कैलाश पुरी मंदिर नयाबास से रवाना होकर झंवर रोड, गांधी चौक, घण्टाघर, लाडनू बस स्टेण्ड से होते हुए कलश यात्रा आयोजन स्थल नयाबास क्लब पंहूची। कलश यात्रा में बग्गी पर सवार श्याम बाबा ने भक्तों का मनमोह लिया।
रथ में सजी श्याम बाबा की मनमोहक झंाकी आर्कषण का केन्द्र रही ,भक्तों ने श्यामबाबा के दर्शन कर आर्शीवाद लिया। कलश यात्रा में सैकडों महिलाए सिर पर कलश लेकर हरिकीर्तन करते हुए चल रही थी। इसी प्रकार भोजलाई बास स्थित श्याम मंदिर में भी बाबा श्याम की झांकी सजाई गई है। बाबा के दर्शनों के लिए श्याम भक्तों का दिनभर तांता लगा रहा।