स्टेट बैंक ऑफ बीकानेर एण्ड जयपुर की रेलवे बस स्टैण्ड पर नूतन शाखा का उद्घाटन बैंक के महाप्रबन्धक अजोए नकीब ने फीता काटकर तथा नाम पट्टिका का अनावरण कर किया। महाप्रबन्धक ने अपने उद्बोधन में बैंक द्वारा संचालित मोबाईल बैंकिंग, इन्टरनेट बैंकिंग, ग्रीन चैनल सहित अन्यान्य नव तकनीकी सेवाओं का लाभ उठाने का आह्वान किया। उन्होने व्यक्तिक दुर्घटना बीमा योजना, एस.बी.आई. लाइफ, ग्रह ऋण में ऋण रक्षा योजना सहित एक करोड़ तक के बिना संपार्शविक प्रतिभूति के ऋण योजनाओं की विस्तार से जानकारी देते हुए कहा कि निर्धन व जरूरतमंदों को इन योजनाओं का अधिकाधिक लाभ मिले, यही बैंक की मंशा है।
सहायक महाप्रबन्धक सी.एल. जांगीड़ ने आयोजन की पृष्ठभूमि को रेखांकित करते हुए कहा कि आपणों बैंक एस.बी.बी.जे. समर्पित भाव से ग्राहकों को सेवा प्रदान करने के लिए प्रतिबद्ध है। स्थानीय मुख्य शाखा प्रबन्धक पी.एस. पतरी, नूतन शाखा प्रबन्धक देवेन्द्र मीणा, विशिष्ट अतिथि डा. एस.एन. जांगीड़, लंकेश अग्रवाल, रामाकिशन जांगीड़ व वी.के. मोयल ने भी अपने विचार व्यक्त किये। अतिथियों का स्वागत मदनलाल इन्दौरिया, मुस्ताक खान, सतवीर धनकड़, सोहनलाल यादव, चिंरजीलाल स्वामी, भंवरलाल जांगीड़, हनुमानमल भींचर, भंवरलाल सैनी ने किया। संचालन गिरधर शर्मा ने किया।,