खबरेंसुजानगढ़ दुष्कर्म के आरोप में एक गिरफ्तार By Zishaan Bhati - March 20, 2014 स्थानीय पुलिस ने एक विवाहिता को बहला फुसलाकर ले जाकर उसके साथ दुष्कर्म करने के आरोप में एक जने को गिरफ्तार किया है। पुलिस सूत्रों के अनुसार 13 अगस्त 13 को दर्ज मामले में धर्माराम पुत्र श्रवणराम ढ़ोली निवासी वार्ड न. 39 सुजानगढ़ को गिरफ्तार किया है।