
स्थानीय राजकीय जाजोदिया उच्च माध्यमिक विद्यालय के पीछे स्थित सेन बगीची में आयोजित चंग धमाल मस्ती कार्यक्रम मेंं रतनगढ के विधायक राजकुमार रिणवा ने होली पर्व की शुभकामनायें देते हुए इस त्यौंहार की विशेषता पर एक संस्मरण में भगवान प्रहलाद की कहानी पर चर्चा करते हुए कहा कि हमारी सांस्कृतिक धरोहर को जीवन्त रखने के लिए युवा पीढ़ी आगे आये। रिणवां ने होली को भाईचार प्रेम स्नेह सौहार्द का त्यौंहार बताया। इस अवसर पर रिणवा ने चंग नृत्य के साथ होली के गीत प्रस्तुत कर उपस्थित लोगों को होली की मस्ती में सरोबार कर दिया। सुजानगढ़ पंचायत समिति के पूर्व प्रधान व जिप सदस्य पूसाराम गोदारा ने होली को वैर भाव भूलकर आत्मियता को बढ़ावा देने वाला मस्ती भरा त्यौंहार बताया।
इस कार्यक्रम में राजलदेसर ,मोमासर ,उदरासर ,जोरावरपुरा लाडंनू सहित सुजानगढ के कलाकारों ने चंग व ढ़प पर नृत्य के साथ होली के गीतों की शानदार प्रस्तुतियां दी। अतिथियों का स्वागत विनोद कुमार गोठडिया, गंगाराम गोठडिय़ा, बसंन्त गोठडिया एवं उनके परिवार के सदस्यों ने साफा बांध कर व माला पहनाकर किया। इस अवसर पर सभापति डॉ विजयराज शर्मा , उप पुलिस अधिक्षक हेमाराम चौधरी , पूर्व पालिकाध्यक्ष ब्रह्मप्रकाश शर्मा, पार्षद गणेश मण्डावरिया ,पवन महेश्वरी, यशोदा माटोलिया, बुद्धिप्रकाश सोनी ,प्रहलाद जाखड, गिरीश महाराज, शंकर आकाश ,रमेश कुमावत ,महेश वर्मा, सीताराम सामरिया, शंकरलाल सामरिया, घनश्यामनाथ कच्छावा, सुशीला वर्मा, इन्दू वर्मा, एड. निरंजन सोनी, सरोज सोनी, विजयकुमार खेतान, एस पी वर्मा सहित अनेक प्रबुद्धजन उपस्थित थे ।