स्थानीय पुलिस थाने में एक युवती एवं एक युवक के गुम होने का मामला दर्ज हुआ है। पुलिस सूत्रों के अनुसार सलीम पुत्र अब्दुल व्यापारी निवासी वार्ड नं. 34, सुजानगढ़ ने रिपोर्ट दी कि उसका पुत्र जावेद उर्फ याकुब उम्र 22 साल है, जिसका रंग सांवला, कद पांच फुट नौ र्इंच है और वह मिरगी का रोगी है एवं उसकी मानसिक हालत सही नहीं है। जो कि 27 फरवरी को दोपहर करीब तीन-साढ़े तीन बजे घर से निकल गया था। जावेद ने नीली जिन्स, टी शर्ट व स्वेटर पहन रखा है।
इसी प्रकार दौलत बानो पत्नि बशीर तेली निवासी वार्ड नं. 17, हनुमान धोरा सुजानगढ़ ने रिपोर्ट दी कि वह अपनी पुत्री सितारा उम्र 22 वर्ष के साथ घरेलू सामान खरीदने के लिए बाजार आई थी। सब्जी मण्डी में सब्जी खरीदते समय मुझे वह दिखाई नहीं दी। जिस पर उसकी तलाश की, लेकिन वह नहीं मिली। दौलत बानो ने बताया कि सितारा का कद पांच फुट चार र्इंच है व उसका रंग गेंहूआ है और वह मेहरून रंग का सलवार कुर्ता पहने हुए है। पुलिस ने मामले दर्ज कर दोनो की तलाश शुरू कर दी।